जर्जर व धोखादायक इमारतों पर लगातार कार्रवाई जारी

भिवंडी।।मानसून के पहले भिवंडी पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत नागरिकों की सुरक्षा हेतु  जर्जर व धोखादायक इमारतों के बिजली व पानी सप्लाई खंडित कर इमारतों को मनुष्य विहीन करवाने का काम प्रभाग स्तर पर शुरू है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिक्रमण उपायुक्त दीपक पुजारी के आदेशानुसार सहायक आयुक्त फैसल तातली के मार्गदर्शन में कार्यालयीन अधीक्षक मिलिंद पलसुले, बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे के नेतृत्व में अतिक्रमण व टोरेंट पॉवर कंपनी की टीम ने टेमघर व रावजी नगर स्थित सी -2 वर्ग की दो जर्जर इमारतों के बिजली व पानी सप्लाई खंडित कर कुल 33 बिजली मीटर को जब्त कर लिया है। जर्जर व धोखादायक इमारतों पर लगातार हो रही कार्रवाई से जर्जर इमारतों में रहने वालों लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वही पर सहायक आयुक्त फैसल तातली ने नागरिकों से अपील की है कि जर्जर व धोखादायक इमारतों में रहवास वापर ना करें, अन्यथा आप इसके स्वयं जिम्मेदार होगें। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट