साहेब ! बरसात सिर पर है और छत से पतरा गायब है, एक बार फिर भीग जायेगें महत्वपूर्ण दस्तावेज़‌

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के पुराने इमारत के छत पर लगा सीमेंट का पतरा एक बार फिर टूट गया है अगर मानसून के पहले नयें सीमेंट पतरे नहीं लगाऐ गये तो एक बार फिर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ पानी में भीगने के कारण नुकसान होने से इनकार नहीं किये जा सकते। हालांकि पिछले वर्ष ही लाखों रूपये खर्च कर ठेकेदार ने सीमेंट का पतरा लगाया था। किन्तु घटिया क्वालिटी का पतरा होने के कारण एक बार फिर टूट गया है। इस इमारत में कार्यरत पालिका के अधिकारियों ने बांधकाम को इसके बारे में लिखित रूप से पत्र देकर अवगत करवाया है और बरसात के पहले ही इसकी मरम्मत करने तथा नयें सीमेंट पतरे लगाने की मांग किया गया है। इसके बावजूद बांधकाम विभाग ने किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की और ना ही छत पर लगे पतरे की मरम्मत।

गौरतलब हो कि पालिका मुख्यालय के‌ पुराने इमारत में प्रभाग समिति क्रमांक एक कार्यालय, भविष्य निवाह निधि विभाग, एलबीटी विभाग,जन्ममृत्यु विभाग, अभिलेख विभाग, संगणक विभाग,प्रभाग समिति 02 कार्यालय, परवाना विभाग आदि विभागों के कार्यालय है। इसी इमारत के छत पर लगे सीमेंट के पतरे टूट गये है। जिसके कारण बारिश का पानी प्रभाग समिति क्रमांक 02 कार्यालय से होते हुए तमाम कार्यालयों में जाता रहता है। बारिश के कारण लिफ्ट में बिजली के करंट भी उतरने लगता है। जिसके कारण लिफ्ट बंद पड़ जाती है। पालिका के विद्युत विभाग द्वारा लाखों रूपये खर्च कर लिफ्ट लगाने का काम शुरू किया गया है। किन्तु छत के टूटे पतरे की मरम्मत नहीं होने से एक बार लिफ्ट खराब होने से इनकार नहीं किया जा सकता है, लगभग दो वर्ष पहले लाखों रूपये खर्च कर छत पर नये सीमेंट पतरे लगाऐ गये थे। किन्तु ठेकेदार ने घटिया काम के कारण एक बार फिर सीमेंट के पतरे टूट चुके है। कुछ दिनों में बारिश शुरू होने वाली है। समय रहते हुए अगर सीमेंट पतरे नही लगाऐ गये तो पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ खराब होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट