वित्तविहीन एकता संघ ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के मूलभूत सुविधाओं के लिए उठाया आवाज़

रिपोर्टर - रिंकू गुप्ता

 

वाराणसी ।। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जनपद के सेवापुरी ब्लाक में पुरन्दरपुर ग्राम में स्थित सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में वित्तविहीन प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल एकता संघ  का बैठक किया गया । संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष _श्री अजय कुमार शर्मा ने समस्त छात्रों के सर्वांगीण विकास ,शुल्क प्रतिपूर्ति , शिक्षकों के भविष्य को देखते हुए मानदेय, विद्यालय के नवीनीकरण आदि की समस्याओं निजात दिलाने के लिए शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से अपनी को रखने का विचार किया और प्रदेश स्तर पर प्राइवेट स्कूलों के गठन का कार्य शुरू किया है। जिले और प्रदेश के पदाधिकारियों गठन किया। गठन में नवनिर्वाचित पदाधिकारी निम्नलिखित हैं।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री _श्री राजेश कुमार ,वाराणसी,

प्रदेश उपाध्यक्ष _श्री अनिरुद्ध पटेल  जालौन,

प्रदेश सचिव _श्री  हरि।राम, आजमगढ़,

जिला अध्यक्ष _श्रीराम सजीवन पाल, भदोही,

जिलाध्यक्ष_श्रीविनय सिंह ,आजमगढ़,

जिला अध्यक्ष _श्री अजय प्रताप मल्ल, देवरिया,

प्रदेश महामंत्री _श्री राजेंद्र प्रसाद केसरी, वाराणसी।

जिला महामंत्री _श्री राम नरेश यादव ,वाराणसी ।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश शिक्षा का 20 %सरकारी विद्यालय में, 20%छात्र कॉन्वेंट और पूजी पतियों के विद्यालय में और 60%छात्र/छात्राएं दलित विद्यालय में अध्ययन करते हैं। सभी प्रबंधक ने अपनी को रखा।

गठन के दौरान मौके पर , जय प्रकाश यादव_राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अरविंद पटेल _प्रदेश अध्यक्ष, बिशु बरनवाल ,सोनी वर्मा, नीलू वर्मा _प्रधानाध्यपक डी डी सी एल कांवेंट स्कूल, सतीश कुमार सिंह,लव कुश शर्मा, प्रबंधक जेपी पब्लिक स्कूल देइपुर, अनिल कुमार पटेल ,प्रबंधक आर 0एन 0जूनियर हाई स्कूल अदमा, पुनीत कुमार पांडेय ,प्रबंधक मां शांति विद्यालय झबरा , अवधेश कुमार पटेल ,प्रबंधक डिस्कवरी पब्लिक स्कूल करधना , शिव शंकर यादव,सुनील सोनकर _राष्ट्रीय महामंत्री,शुशील कुमार _ किसान इंटर कॉलेज प्रवक्ता सरौनी,मनीष सिंह शिक्षक _चंद्रप्रभा इंटरमीडिएट कॉलेज कपसेठी, हेमंत गुप्ता प्रबंधक आदर्श संस्कार विद्यालय करधना, ब्रिजेस, आदि विद्यालय के प्रबंधक उपस्थित रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट