राज्य वन सेवा परीक्षा में चयनित होने पर पूर्व छात्र का विद्यालय परिवार ने किया सम्मान

तलेन ।। सरस्वती शिशु मंदिर तलेन व अमलार के पूर्व छात्र, ललित कुमार पाटीदार पिता अशोक पाटीदार निवासी अमलार ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी की राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 में  चयन हुआ है। चयन होने पर शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नगर तलेन विद्यालय स्टाफ व विद्यालय समिति सदस्यों तथा वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा गांव अमलार पहुंचकर  छात्र ललित पाटीदार व  परिवारजनों का  शाल  श्रीफल  साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अमलार के श्री राम मंदिर में हुए इस  सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद सिंह पवार ने कहा कि  ललित पाटीदार की जो शिक्षा के प्रति श्रद्धा व उनके संस्कार है वह उन्हें सफलता के सर्वोत्तम शिखर पर ले जाएंगे। उनके  राज्य वन सेवा परीक्षा में चयन होने पर हमारे गांव व नगर का  नाम रोशन हुआ है। उसके लिए मैं विद्यालय और समिति परिवार  ओर से  बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

इस मौके पर समाजसेवी रिटायर्ड शिक्षक जगदीश यादव,  पटेल दुर्गा प्रसाद पाटीदार,  व्यवस्थापक रुपेश विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य रतन सिंह मालवीय, रामकृष्ण यादव, , समिति सदस्य, धर्मेंद्र बिझानी,  निशांत शर्मा, गोरी लाल यादव, मुकेश चंदेल,लखन यादव, आचार्यगण विष्णु  पंवार,ओम प्रकाश सक्सेना ,धन सिंह यादव ,पवन यादव, सरस्वती शिशु मंदिर  अमलार के अचार्य गण, सहित काफी संख्या में ग्रामवासी  मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट