पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर मिला नकद व आभूषण का बैग यात्री को लौटाया

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव 

मोहनिया ।। 19 जून को मोहनिया भभुआ रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस हालत में एक बैग पड़ा था जहां जीआरपी के पुलिस घूमने के क्रम में लावारिस हालत में दिखा जहा उस बैग को उठा कर के थाना लाया गया और जीआरपी पुलिस के द्वारा खबरों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया किसका वास्तविक मालिक का पता चले और खोए हुए व्यक्ति की सूचना मिल सके। 

इस संबंध में  जीआरपी के थानाध्यक्ष ने  बताया की प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक बैग बंद हालत में मिला जहां हम लोग उस बैंक को लावारिस हालत में देख उठाकर जीआरपी थाना लाया गया की इस बैक का जो मालिक हो उसको सुपुर्द किया जाए और उसको लाकर के भभुआ थाना मैं सुरक्षित रखा गया यह घटना 19/6/ 2023 को मिला था और आज 22/6/ 2023 को सुपुर्द किया गया ।

खोया हुआ सामान पाकर बहुत खुश हुए सुमन कुमार ठाकुर ने बताया के 19/6/ 2023 को भभुआ मोहनिया से संबलपुर जा रहे थे की  गाड़ी आते ही हम लोग बैठ गए और समान प्लेटफार्म नंबर 3 स्टेशन पर ही छूट गया हम सब 2 अलग-अलग बोगियों में बैठ गए रास्ते में गढ़वा जाने के क्रम में याद आया कि मेरा सामान 75000 नगद और सोना, गहना कपड़ा का बैग छूट गया है जैसे ही मुझे पता चला तो  बहुत चिंता हुआ और अपने भाई को इस विषय में थाना को सूचना करने के लिए बोला जहां मेरा भाई ने भभुआ रेलवे थाना को  सूचना देन के लिए आया तो भाई को इस बैग थाना में सुरक्षित रखने की बात बताई गई  जहां सुमन कुमार ठाकुर ने आ करके अपना सब सामान सुरक्षित प्राप्त किए और लेकर के बहुत ही खुश नजर आये ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट