युवक को अधिक ब्याज का लालच दिखा कर साढ़े 10 लाख की ठगी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 07, 2023
- 117 views
भिवंडी।। भिवंडी के रहने वाले एक युवक को अधिक ब्याज का लालच व पार्ट टाइम काम करने का झांसा देकर ठगबाज ने अंतरराष्ट्रीय काल कर भारत के विभिन्न बैकों में साढ़े दस लाख रूपये जमाकर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। नारपोली पुलिस ने युवक की शिकायत पर अंतरराष्ट्रीय वाट्शाप काल धारक, टेलीग्राम एकाउंट धारक, पंजाब नेशनल व आयसीसी बैक खाता धारक के विरूद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 6 (डी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पटेल कंपाउंड निवासी मो.महेवाश करीम सैय्यद ( 24) को अधिक ब्याज व पार्ट टाइम काम करने का लालच देकर अंतरराष्ट्रीय काल धारक ने व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम एप के माध्यम से मैसेज भेजा। जिसे अपने जाल में फंसाकर पंजाब नेशनल बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक के खाते से 10 लाख 45 हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान करवा लिया। किन्तु काल धारक ने मो.महेवाश करीम सैय्यद को किसी प्रकार का काम नहीं दिया और ना ही पैसे वापस किये। जिसे उसे ज्ञात हुआ वह ठगी का शिकार हुआ। इसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक ( प्रशासन) प्रमोद कुंभार कर रहे हैं.
रिपोर्टर