
मुंडेश्वरी मंदिर के नीचे परशदी के लगे दुकानों में लोहे की अस्थाई बेंच लगवाने से दुकानदार आक्रोशीत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 14, 2023
- 136 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। भगवानपुर मुंडेश्वरी मंदिर के नीचे बसे दुकानदारों के दुकान में लोहे की अस्थाई बेंच गाड़ देने से दुकानदार आक्रोश है यह दुकान कैमूर जिला के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत मुंडेश्वरी माता मंदिर के नीचे लगा हुआ है वहां पर सैकड़ों दुकान लगी है जो कि वहां गरीब गुरबा अपना दुकान लगाकर अपने बाल बच्चों का जीवन यापन करते हैं वही कुछ दुकानदार के दुकान में बीचो बीच जंगल विभाग के द्वारा कुर्सी को लगा दिया गया है जहां दुकानदारों को परेशानी हो रही है वही इस संदर्भ में पूछे जाने पर दुकानदार शिवपरसन सिंह यादव ने बताया कि हम लोग गरीब गुरवे अपनी दुकान करके हम लोग अपने बाल बच्चों का पालन पोषण करते हैं उन्होंने बताया की रामगढ़ पंचायत के पौरा पहाड़ी में बसे मुंडेश्वरी माता की मंदिर हम लोगों के ही पंचायत में आता है वहां कुछ दिन पहले इस तरह का भी जंगल विभाग के द्वारा हटाया गया था जहां हम लोगों ने जिला पदाधिकरी से मांग किया तो जंगल विभाग ने सबको जगह नाप नाप कर दिया है लेकिन फिर उसी जगह में जंगल विभाग के द्वारा बीचो-बीच कुर्सियां लोहे की लगा दिया गया दुकानदारों को बड़ी परेशानी है और दुकानदार आक्रोश है।
रिपोर्टर