
जिला परिषद सदस्य ने बंद पड़े ट्यूबेलो को चालू कराने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 14, 2023
- 144 views
दुर्गावती से पिंटू तिवारी
दुर्गावती ।। प्रखंड के जिला परिषद सदस्य दुर्गावती भाग 2 दीपक यादव के द्वारा शुक्रवार को जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार से मिलकर क्षेत्र में बंद पड़े ट्यूबेलो की समस्या से अवगत कराया गया और उन्हें ज्ञापन सोते हुए बंद पड़े ट्यूबेलो को चालू कराने का मांग किया गया। आपको बताते चलें कि जिला परिषद सदस्य दुर्गावती भाग 2 दीपक यादव के द्वारा अपने क्षेत्र का दौरा किया गया जहां पर किसानों के द्वारा उन्हें जानकारी दिया गया की दुर्गावती प्रखंड के अवर्हिया, सावठ, रोहुआ कला, बड़हरा इत्यादि जगहों पर लगाया गया ट्यूबेल बंद पड़ा हुआ है। जिससे किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानी हो रही है। जिला परिषद सदस्य के द्वारा शुक्रवार को इस संबंध में जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार से मिलकर उन्हें जानकारी दिया गया और एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें मांग किया गया कि किसानों की समस्या को देखते हुए बंद पड़े हुए ट्यूबेलो को चालू कराया जाए जिससे किसानों को खेती करने में सहूलियत मिल सके। वहीं जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही बंद पड़े सभी ट्यूबेलो को चालू करा दिया जाएगा।
रिपोर्टर