
तीन बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 22, 2023
- 555 views
भिवंडी।। भिवंडी में बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रही है। किन्तु इसके बावजूद भी बिजली चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसी क्रम में कंपनी के सतर्कता विभाग की टीम ने दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर एक लाख 47 हजार 71 रूपये की जहां बिजली चोरी पकड़ी है वही पर तीन लोगों के खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया है। किन्तु अभी तक दोनों मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी शिवानी मोहन मेश्राम व उनकी टीम ने नागांव, जब्बार कंपाउंड, अमन अपार्टमेंट, घर नंबर 3253 के चौथे मंजिल स्थित फ्लैट क्रमांक 407 में ़़छापा मारा। इस दरमियान अंसारी महफूज आलम व कमरान फिरोज अंसारी ने अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर पिछले एक साल से मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 4195 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर 80,985 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह कंपनी के दूसरे एक्जीक्यूटिव वैष्णवी विश्वनाथ इंगले व उनकी टीम ने इस्लामपुरा स्थित मन्नत हॉस्पिटल के सामने जैना अपार्टमेंट, घर नंबर 257, तल मंजिला स्थित रूम नंबर 02 में छापा मारा। इस दरमियान मकान मालिक सोहिल शमीम मोमिन ने अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर बिजली के खंबे से अवैध कनेक्शन कर, बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर 4058 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर पिछले एक साल में 66,086 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।
रिपोर्टर