
शिवसेना कल्याण शहर प्रमुख सीपी मिश्रा के प्रयास से लोगो ने ली राहत की सास
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jul 26, 2023
- 218 views
कल्याण ।। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बरसात से कल्याण डोंबिवली शहर में जगह-जगह पानी भर गया है इसी तरह पिसवली के 50-50 ढाबा के पीछे सनराइज स्कूल के समीप स्थित चाल में पानी भरने से लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे थे । उनकी इस परेशानी को दूर करने का बीड़ा शिवसेना कल्याण शहर प्रमुख सीपी मिश्रा ने उठाया और उक्त परिसर में पानी निकासी का अस्थाई समाधान करवाया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली ।
गौरतलब हो कि कल्याण पूर्व के 50-50 ढाबा के पीछे मौजूद सनराइज स्कूल के पास बनी चाली में बरसात के कारण पानी भर गया था । जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । बूढ़े, महिलाएं व बच्चों को इसी पानी में से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा था उनकी इस तकलीफ को प्रधानता से लेते हुए कल्याण शहर प्रमुख सीपी मिश्रा ने मनपा आयुक्त अतुल पाटिल से मुलाकात कर वस्तु स्थिति उनके संज्ञान में लाया और पानी निकासी का रास्ता बनाने की मांग की, तत्तपश्चात उपायुक्त पाटिल ने वार्ड अधिकारी हेमा मुम्बरकर को उक्त परिसर में पानी निकासी का अस्थाई समाधान करने का निर्देश दिया था । वार्ड अधिकार मुम्बरकर शाम 4:00 बजे के करीब अपनी टीम व जेसीबी के साथ उक्त परिसर में पहुंची और स्थिति का जायजा लिया । उसके पश्चात उन्होंने जेसीबी की मदद से पानी निकासी का मार्ग प्रशस्त किया । जिसके कारण वहां पर जमा पानी चाल में से बाहर निकलने लगा मिश्रा के द्वारा किए गए इस कार्य से लोगों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी ।
रिपोर्टर