जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने ग्राम पंचायत भरखर में संचालित विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण


:- आंगनवाड़ी सहायिका को दायित्व निर्वाहन के प्रति लापरवाही बरतने पर सेवामुक्त करने का निर्देश

 कैमूर ।।  जिले के मोहनियाँ प्रखंड अंतर्गत जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोहनिया को ग्राम भरखर के तैयार पंचायत सरकार भवन में अवशेष सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर 15 दिनों के अंदर भवन का उद्घाटन कराने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के क्रम में नवनिर्मित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत WPU में शौचालय निर्माण नहीं पाया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार मोहनिया को 15 दिनों के अंदर शौचालय निर्माण कराकर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया गया भरखर ग्राम में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 188 का निरीक्षण के क्रम में पाया गया भोजन के उपरांत बच्चे अपनी जूठी थाली स्वयं धो रहे हैं जो सहायिका रिंकू कुमारी के दायित्व निर्वहन के प्रति बरती जा रही लापरवाही को परिलक्षित करता है । जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा DPO ICDS को सहायक श्रीमती रिंकू कुमारी को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त करने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति बहुत कम थी।

प्राथमिक विद्यालय भवन के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय भवन के सामने गड्ढा होने के कारण पानी लगा था जिससे बच्चों को आने जाने में काफ़ी कठिनाई होती होगी। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय के विकास मद से मिट्टी और रावीश  गिराकर गड्ढा भरने का निर्देश दिया गया। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में वार्ड संख्या 10 के महादलित बस्ती की कैलाशी कुँवर पत्नी स्वर्गीय राम कवल राम द्वारा जिला पदाधिकारी से संपर्क किया गया और अपना आवास दिखाया गया कैलाशी कुँवर के पास केवल एक कुस की मड़ई थी जो जीर्णशीर्ण अवस्था में थी। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा तत्काल मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास आवंटित करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनिया को दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के जाँच के क्रम में मुखिया द्वारा बताया गया कि इन्द्रा आवास सहायक श्री जैलेन्द्र कुमार सिंह पंचायत में न के बराबर आते हैं जिससे आवास योजना का कार्य प्रभावित होता है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उप विकास आयुक्त को जाँचोपरांत नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट