दिनेश चंद्र पुत्र उमाशंकर पर एंटी भू माफिया की कार्यवाही

संवाददाता राजेश दुबे की खास रिपोर्ट

भदोही ।। भदोही जिले के जिला अधिकारी गौरांग राठी ने  लगातार भूमि माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए एक और  कार्रवाई की है । भदोही जिले के ग्राम बाड़ी से जुड़ी है जो की निवासी जंगला दिनेश चंद पुत्र उमाशंकर द्वारा फर्जी दस्तावेजों के चलते कागजों में हेरा फेरी का कई नंबरों की जमीन जैसे कि तालाब चारागाह के सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर अपने नाम दर्ज कर लिए थे जिसके जांच में जिलाधिकारी द्वारा पूर्ण रूप से  फर्जी पाया गया जिस संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने एंटीभु  माफिया की कार्रवाई करते हुए इस परिवार के तमाम लोगों पर सरकारी मुकदमा पंजीकृत दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया है देखना यह है कि क्या जिलाधिकारी महोदय इन भुम माफीया को जेल की सलाखों में डाल सकते हैं अथवा लीपा पोती हो सकती है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट