
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में रक्षा बंधन का किया कार्यक्रम
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 30, 2023
- 453 views
वाराणसी ।। बाबा विश्वनाथ की नगरी था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र हैं सेव पुरी वाराणसी के पुरंदरपुर में स्थित सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या में मंदिर में रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया। सेवापुरी के खण्ड कार्यवाह श्री अनूप जी, ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पद्धत से कार्यक्रम को संचालित किया। सेवापुरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ज्योत जलाने वाले श्री रमाशंकर जी उर्फ दादा जी ने विद्यालय के अचार्य/आचार्या, छात्र-छात्राओं के हृदय में अपने बौद्धिक से संस्कार का संचार किया।
विद्यालय के प्रबंधक से राजेश कुमार जी को कार्यक्रम का अध्यक्ष मनोनीत किया , जिसने ध्वज के दंड में रक्षा सूत्र बांधकर के रक्षाबंधन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं। समस्त विद्यालय में उपस्थित बहनों ने विद्यालय में भाइयों के कलाई में राखी बांधी, भाइयों ने बहनों को रक्षा का शपथ लिया।
मौके पर अभिभावक अभिभावक शिवधन राजभर,अजय राजभर , प्रधानाध्याय का श्रीमती चंदा जी, शिक्षक उमेश प्रसाद जी, शिव शंकर जी,सोनी जी, गुलप्सा जी, रंगीता जी , रागिनी जी,अनिल मंगलम जी, उपस्थित रहे।
रिपोर्टर