मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत शाहिद अंतू राम के घर से ली गई मिट्टी

कैमूर।। मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत भभुआ वार्ड 20 में शहीद अंतू राम के घर से मिट्टी ली गई है। जो नेहरू युवा केंद्र कैमूर के माध्यम से भभुआ के वार्ड 20 में मिट्टी और चावल एकत्रीकरण का कार्य किया गया था।जो मुख्य रूप से शाहिद अंतू राम के घर जाकर उनके परिवार से मिट्टी लिया गया है। इस संबंध में जिला युवा पदाधिकारी ने बताया कि पूरे भारत में 1 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक चलाया जा रहा है। जिसमें कैमूर जिले के 1700 गांव के प्रत्येक घर-घर पहुंचना है और वहां से मिट्टी और चावल एकत्रीकरण करना है। यह सभी चावल एवं मिट्टी एकत्रित करके दिल्ली भेजी जाएगी। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल लोकसभा विस्तारक अमित टिकधारी स्वयंसेवक सह संयोजक अभाविप आलोक श्रीवास्तव पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय विशंभर तिवारी दुर्गेश चौबे एवं सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट