
सीड़ी ओपी के भवन निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 07, 2023
- 175 views
रोहतास ब्यूरो चीफ संजय तिवारी के साथ करगहर से निरंजन तिवारी की रिपोर्ट
करगहर (रोहतास) ।। गुरुवार को अवर निरीक्षक देव आनंद शर्मा व थानध्यक्ष सुदेश्वर दास ने सीड़ी ओपी के भवन निर्माण स्थल निरीक्षण किया। जिला के विभिन्न ओपी का भवन निर्माण कर पुर्व के स्थल पर ओपी का संचालन किया जा रहा है। लेकिन सीड़ी ओपी का भवन निर्माण नहीं किया जा सका। एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर सीड़ी गांव की जगह गर्भे गांव में विद्युत पावर सबस्टेशन के नवनिर्मित भवन में उक्त ओपी स्थल का निरीक्षण किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि विद्युत पावर स्टेशन निर्माण के लिए एक कंपनी द्वारा भवन का निर्माण किया गया था। लेकिन विभाग द्वारा उक्त स्थल को अनउपयुक्त पाते हुए अख्तियारपुर गांव में चयन किया है। विशेष जानकारी विभाग से लेने के बाद ही स्थल का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट एसपी विनीत कुमार को भेजी जाएगी।
रिपोर्टर