नम आँखों से दी गई वरिष्ठ पत्रकार के पिता को श्रद्धांजलि

कैमूर।। ईलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार सिंह के पिता की आकस्मिक मौत पर नम आंखों से दो मिनट का मौन रखकर शोकसभा के साथ साथ अंतिम विदाई दी गई । कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के कोहारी गांव  निवासी 85 वर्षीय चंद्रशेखर सिंह की गुरुवार को देहांत हो गया। इस खबर को सुनते ही मीडियाकर्मी व नेताओं के बीच  शोक की लहर दौड़ गई बताया जाता है कि प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार सिंह के पिता चंद्रशेखर सिंह दुनिया से विदा हो गए और वो अठारह गांवा कुशवाहा कल्याण समिति के 25 सालो से अध्यक्ष के पद पर तैनात थे अशोक के बड़े भाई रामयश सिंह कुशवाहा लोजपा के टिकट पर भभुआ विधानसभा से प्रत्याशी रहे तथा अपने पंचायत कोहारी पंचायत से मुखिया रहे। वर्तमान में आरएलजेडी प्रदेश महासचिव है। इस शोक की खबर पर जिले के नेताओं के साथ साथ प्रदेश के कई दल के नेताओं का ताता लग गया जिसमे मोहनियां विधानसभा प्रत्याशी स्वेता सुमन, पूर्व जिप सदस्या स्वेता मौर्या समेत उनके पैतृक गांव कोहारी में जुटे हजारों लोगो ने नम आंखों के साथ चंद्रशेखर के शव को विदा कर दिए। इस घटना से पूरे पूरा गांव व मौजूद लोग उनके  व्यक्तित्व की चर्चा कर रहे थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट