ट्रक से एक लाख 38 हजार का प्रतिबंधित सामग्री बरामद दो दिन पूर्व लूट लिया गया था ट्रक

भिवंडी।। भिवंडी के भोईरवाडा पुलिस ने अंजूर फाटा - वसई रोड़ पर स्थित गुंजन ढाबा के पास पार्क एक ट्रक से लाखो रूपये के प्रतिबंधित सामग्री बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भोईरवाडा पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि वसई रोड़ पर स्थित गुंजन ढाबा के पास भंडारी कंपाउंड निवासी ट्रक ड्राइवर सुहास नवनाथ जाधव अपने आर्थिक फायदे के खातिर अपने ट्रक से अन्न व खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा प्रतिबंधित किये गये सामग्री बिक्री के लिए ले जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक में रखी बोरियों की तलाशी ली। इस दरमियान 25 बोरियों से प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुआ। जिसकी बाजार कीमत एक लाख 38 हजार 900 रूपये आंकी गई है। पुलिस ने उक्त सभी सामग्री को जब्त कर लिया है। पुलिस हवलदार नितीन भाऊ साहेब घुगे की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर सुहास नवनाथ जाधव को हिरासत में ले लिया है।

गौरतलब हो को गिरफ्तार ड्राइवर सुहास नवनाथ जाधव ने इसी पुलिस थाने में दो दिन पूर्व यानी 9 सितंबर को सोनाले गांव निवासी अजय पाटिल सहित उनके दो अन्य साथियों के खिलाफ ट्रक लूटने तथा पैसे छीनने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया था। भोईरवाडा पुलिस ने अजय पाटिल सहित अन्य कुल तीन के खिलाफ धारा 394,341,323, 504,506,34 के तहत मामला दर्ज किया था। इस घटना के दो दिन बाद इसी ड्राइवर के ट्रक से प्रतिबंधित सामग्री बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट