कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की श्रद्धांजलि

भिवंडी।। भिवंडी शहर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने भारतीय सैन्य बलों पर हुए कायरतापूर्ण हमले की तीव्र निषेध करते हुए इस हमले में शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। आम आदमी पार्टी के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष मसीह इकबाल ने कहा कि कश्मीर के अनंतनाग जिले में पाकिस्तानी समर्पित आतंकियों ने भारतीय जवानों पर कायरतापूर्ण हमला किया। इस हमले में कर्नल मनप्रीत सिंह, आशिष घनोक, डीएसपी हुमायु भट्ट और राइफल्स मैन रवि कुमार शहीद हुए है। आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे देश में तीव्र निषेध व्यक्त किया जा रहा है। कल्याण रोड़ पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी इकट्ठा होकर इस हमले में शहीद हुए सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट