
भिवंडी में असम के 110 फुट ऊंचे श्री महामृत्युंजय मंदिर होगा दर्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 16, 2023
- 574 views
धामणकर नाका मित्र मंडल ने लकड़ी व कपड़े से बनाया भव्य मंदिर
भिवंडी।। भिवंडी शहर के धामणकर नाका मित्र मंडल द्वारा राष्ट्रीय एकता,सर्वधर्म सद्भाव की भावना बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष भव्य गणेशोत्सव का आयोजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संतोष शेट्टी द्वारा किया जाता रहा है। धामणकर नाका मित्र मंडल एवं स्वाभिमान सेवा संस्था की ओर से 35 वें वर्ष पूर्ण होने पर इस बार असम राज्य के नागांव में स्थित दिव्य श्री महामृत्युंजय मंदिर का 110 फीट ऊंचा भव्य दृश्य पर्यावरण अनुकूल सामग्री से बनाया जा रहा है। इस भव्य मंदिर निर्माण के लिए उड़ीसा के सैकड़ों कारीगर पिछले एक महीने से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मंदिर निर्माण के लिए हजारों बांस और रंगीन कपड़े का उपयोग किया गया है और गणेश मंडप को आकर्षक तरीके तथा फूलदानों से सजाया गया है।गणेशोत्सव के दौरान रक्तदान शिविर, नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद सर्जरी शिविर,भारत रत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पेंटिंग प्रतियोगिता जिसमें भिवंडी शहर के 4 हजार से अधिक छात्रों के हिस्सा लेगें। शहर के अन्य सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वाभिमान श्री गणेश दर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस बीच भिवंडी शहर में दहीहांडी उत्सव पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली गोविंदा टीम को स्व.अप्पा पडयाल कप और 15 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर वीडियो रील हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ऐसे में युवाओं के इन कलात्मक गुणों को आगे बढ़ाने के लिए गणेशोत्सव के दौरान क्रिएटिव रील वीडियो बनाने वालों के लिए एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। मंडल द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए 2 लाख 21 हजार रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। गणेशोत्सव की सजावट अंतिम चरण में है। मंडप मे गणेश प्रतिमा का आगमन हो चुका है। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धामनकर नाका मित्र मंडल पिछले वर्ष राज्य सरकार द्वारा आयोजित गणेशोत्सव प्रतियोगिता में धामणकर नाका मित्र मंडल को प्रथम क्रमांक का पुरस्कार मिला था। इस संस्था के अध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, सलाहकार संजय शाह, महासचिव मोहन बल्लेवार, कोषाध्यक्ष हसमुख पटेल, दिलीप पोद्दार, पदाधिकारी विजय गुज्जा, राजेश शेट्टी तारु जाधव, संतोष जंपाल, रमेश पुजारी, ईश्वर पामू, राकेश पटवारी आदि के आलावा लगभग 300 से अधिक कार्यकर्ता गणेश भक्तों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गणेशोत्सव मनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।
रिपोर्टर