
तीन मटका जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा 9 जुआरी गिरफ्तार 3530 रूपये बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 17, 2023
- 382 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के अधिकांश मजदूर बाहुल्य क्षेत्रों में अवैध रूप से मटका जुआर का अड्डा शुरू है। जिन पर स्थानीय पुलिस आऐ दिन छापेमारी कर जुआ खेल रहे लोगों को गिरफ्तार करती रही है किन्तु जुआर अड्डा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से दूसरे दिन उसी जगह पर जुआर अड्डे शुरू हो जाते है। गुरुवार देर शाम चार बजे के दरमियान निज़ामपुरा पुलिस ने म्हाडा कालोनी, मेट्रो होटल के पीछे एक मटका जुआर अड्डे पर छापा मारकर मटका जुआर खेला रहे पीर मोहम्मद शाकीर अली शाह, धनंजय कैलाश पवार और इलियास सिद्दीकी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 1020 रूपये नकद व जुआ खेलने वाला साहित्य बरामद किया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस ने शुक्रवार रात्रि साढ़े 9 बजे के दरमियान शानदार मार्केट के पास पडीक बिल्डिंग के खाली पड़ी ज़मीन पर चल रहे जुआ मटका अड्डे पर छापामार कर कल्याण नामक मटका जुआ खेल रहे मुन्नाराम किशनराम हरिजन, जफ्फर हसन शेख, दिलीप कुमार राम बहोरी सरोज और सादिक मैनुद्दीन सैय्यद को हिरासत में लेते हुए उनके पास से 2080 रूपये नकद तथा साहित्य बरामद किया है। नारपोली पुलिस ने शुक्रवार रात सवा आठ बजे के दरमियान पूर्णा गांव स्थित गोवा कंपाउंड के पतरा शेड के नीचे चल रहे जुआर अड्डे पर छापामार कर जुआ खेला रहे संदीप गिरीश कुमार श्रीवास्तव तथा मटका जुआ खेल रहे कुमार मोतीराम देड़े को रंगेहाथ कल्याण नामक मटका जुआर खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 430 रूपये नकद तथा साहित्य बरामद किये है।
रिपोर्टर