
दिवा शहर वासियों की समस्याओं का कब होगा अंत
- Hindi Samaachar
- Nov 18, 2018
- 589 views
दिवा:-दिवा की खस्ता हालत को देख कर वहां के नागरिकों ने आखिरकार सत्ताधारियों से मिलकर वार्ड के विकास कब होगा के बात पूछ रही है?सालों बीतने के बावजूद भी विकास के नाम पर जगह जगह गंदगी ही नजर आ रही है।आखिर इस शहर का विकास कब होगा?यहां के भूमि पुत्र सहित रहवासी जनता जनार्दन से पूछ रही है।
गौरतलब हो कि दिवा पूर्व वार्ड कर्मकांक 27, 28 में शिवसेना के आठ नगरसेवक है। विधायक,महापौर सहित पालक मंत्री उनका ही है लेकिन किसी का ध्यान जनता की मूल भुत सुविधाये जो कि गटर,नाला,पानी व बिजली होती है उनकी समस्या पर ध्यान नही दे रहा है।नगरसेवकों द्वारा ठोस कदम नही उठाने के चलते परिसर के सामाजसेवक अमोल केंद्रे ने वार्ड की समस्या से नागरिको को निजाद दिलाने के लिए महापौर से मुलाकात किया और सभी समस्याओं के बारे मे उनको अवगत कराया,महापौर ने तुरंत इस बारे मे तत्प्रता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को जायजा लेने के लिए वार्ड में भेजा।संबंधित अधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों वार्ड मिलाकर 27 शौचालय है जिसे सुनकर अमोल आश्चर्य चकित हो गए और उन्होंने अधिकारी से तुरन्त पूछ वैठे की क्या मुझे शौचालय दिखा सकते है।अब अधिकारी गढ़ उन्हें शौचालय दिखाने में आना कानी कर रहे है।
रिपोर्टर