
वैश्य समाज कैमूर के द्वारा चांदनी चौक मोहनिया में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का किया गया पुतला दहन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 20, 2023
- 240 views
कैमूर ।। जिले के मोहनिया चांदनी चौक पर सम्पूर्ण वैश्य समाज कैमूर के नेतृत्व में पुर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पुतला दहन किया गया। संपूर्ण वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी शाह की अध्यक्षता में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पुतला दहन किया गया राबड़ी देवी के द्वारा बनिया को लेकर बेतुके बयान दिए गए थे। उस बयान में राबड़ी देवी ने कही थी की बनिया तेल पानी मिलाकर करता है धंधा। तभी कैमूर जिला के सभी गुसाये वैश्य समाज के द्वारा राबड़ी देवी का पुतला दहन किया गया वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी शाह ने कहा कि बिहार में राजद प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को
शिक्षा का अभाव है अज्ञानी है।उनको दुध में पानी मिलाने की आदत है ।इस लिए तेल में पानी मिलाने की बात कह डाली जाबकी एक मुर्ख भी बता सकता है तेल में पानी नहीं मिलता है। राबड़ी देवी अपने बयान को वापस ले और वैश्य समाज से माफी मांगे नहीं तो इसकी खम्याजा राजद को भुगतनी पड़ेगी जहां वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी शाह, महामंत्री डॉक्टर संतोष जयसवाल ,कोषाध्यक्ष रामज्ञानी केसरी ,उपाध्यक्ष रमाकांत गुप्ता, अनिल गुप्ता, मदन गुप्ता ,राम आशीष गुप्ता ,बंटी केसरी ,महेंद्र गुप्ता ,शिव मूरत गुप्ता ,महेंद्र प्रसाद गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, अनिल केसरी ,पप्पू गुप्ता, नितेश गुप्ता, संजय गुप्ता ,मनीष गुप्ता ,उपेंद्र गुप्ता आदि सैकड़ो की संख्या में रहे उपस्थित।
रिपोर्टर