
ओबीसी आदिवासी दलित पसमांदा मुस्लिम महिलाओं के लिए अलग से कोटा निर्धारित करने की मांग
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 30, 2023
- 351 views
छत्तीसगढ़ ।। विधायिका में ओबीसी, आदिवासी, दलित पसमांदा मुस्लिम महिलाओं के लिए अलग से कोटा निर्धारित करने की मांग को लेकर,ग्राम पंचायत बंधी (साहू मोहल्ला),छत्तीसगढ़ में नुकड्ड सभा हुईं ।
लोक समाज पार्टी छत्तीसगढ़ के जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम पंचायत बंधी ( साहू मोहल्ला) में पार्टी महिला सभा की अध्यक्षा पूनम साहू की अगुवाई नुकड्ड सभा की गई। जिसमे यह मुद्दा उठाया गया कि विधायिका में दलित ओबीसी आदिवासी और पसमांदा मुस्लिम महिलाओं के लिए अलग से कोटा निर्धारीत किया जाय। उस अवसर पर लोक समाज पार्टी के छत्तीसगढ़ राज्य अध्यक्ष श्री प्रहलाद साहू, प्रीति बाई साहु, आरती साहू, गीता साहू, सीमा बाई साहू, अनीता साहू, किरन साहू, सुनीता साहू, साधना बाई साहू, सुरजा बाई साहू, प्रियंका साहू, भुवनेश्वरी बाई साहू, परमेश्वरी बाई साहू, उमा बाई साहू, आस्था बाई साहू, शांति बाई साहू, खुशबु बाई साहू,देव कुमार, जय लाल रावण,दुर्गेश कुमार साहू, हरीश चंद साहू, राकेश साहू, मथुरा प्रसाद साहू,मनोज कुमार मांझी, मंगल राम जटेश्वर,मेहर लाल साहू, कल्लू केवट, भोला प्रसाद साहू, नारायण प्रसाद साहू,भरत कुमार साहू सहित सैंकड़ो लोग शामिल रहे।
इस मौके पर लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा (ऐडवोकेट) ने लोगों को समझाया कि बीजेपी की मनसा इस महिला आरक्षण विधेयक के माध्यम से वास्तव में सिर्फ ताकतवर जातियों को ही विद्यायिका और स्थापित कराना है। अगर बीजेपी संघ की मनसा साफ होती तो ओबीसी आदिवासी दलित और पसमांदा महिलाओं को के भी उनके आबादी के हिसाब से सीटें निर्धारित करने परसानी क्यो होना चाहिए? बीजेपी संघ का छिपा एजेंडा कुछ और है जिसके कारण उनको कोटा के अन्दर कोटा देने में परेशानी हो रही है। उन्होने यह लोगों के सामने कहा कि लोक समाज पार्टी का गांव गांव संपर्क अभियान बीजेपी संघ का छिपा एजेंडा का पोल खोल रहा है।
रिपोर्टर