लाखों रूपये के प्रतिबंधित पशु आहार जब्त

भिवंडी।। शासन द्वारा प्रतिबंधित किये गये पशु आहार को नारपोली पुलिस ने ट्रक के साथ जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नासिक - ठाणे रोड़ स्थित माणकोणी उड़ान पुल के नीचे नारपोली पुलिस ने नाकाबंदी के दरमियान आयशर ट्रक क्रमांक सीजी 04, पीसी 7948 में किसान शुद्ध चुनी नेट नामक पशु आहार की 67 बोरियों बरामद किया है। शासन द्वारा उक्त पशु आहार को प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद आयशर ट्रक द्वारा चेतन लाल संदरलाल शाहू, शौकत और सुशिल नामक व्यक्ति आपसी सांठगाठ कर बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने आयशर ट्रक, मोबाइल फोन तथा प्रतिबंधित आहार कुल 44 लाख, 53 हजार 600 रूपये का माल जब्त किया है। वही पर तीनों के खिलाफ धारा  328,188, 272, 273 सहित अन्न सुरक्षा व मानक कायदा 2006 के विभिन्न अधिनियमों के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विकास राउत कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट