कल्याण रोड़ स्थित ब्लू स्ट्रोन बिल्डिंग पर 1 करोड़ 24 लाख रूपये टैक्स बकाया

◾ सहायक आयुक्त ने दिया चार दिन का अल्टीमेटम

◾ बिल्डिग के फ्लैट व दुकानें होगी सील

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक दो के कल्याण रोड़ स्थित ब्लू स्ट्रोन नामक तल अधिक सात मंजिली आरसीसी इमारत पर इस आर्थिक वर्ष में पालिका का 1 करोड़ 24 लाख रूपये संपत्ति टैक्स बकाया है। इस बकाया टैक्स की वसूली को लेकर सहायक आयुक्त फैसल तातली के मार्गदर्शन में टैक्स वसूली में माहिर माने जाने वाले कार्यालयीन अधीक्षक मकसूम शेख, कर निरीक्षक गणेश कामडी के नेतृत्व में भूभाग वसूली लिपिकों की टीम ने सोमवार को ब्लू स्ट्रोन के चारों तरफ फ्लैट धारकों व दुकान मालिक को लाउडस्पीकर के माध्यम से बकाया संपत्ति टैक्स भरने के लिए चेतावनी जारी की है। वही पर इमारत के दर्शनीय भाग में चार दिन के भीतर बकाया संपत्ति टैक्स की रकम 1 करोड़ 24 लाख भरने के लिए नोटिस चिपकाया है। इस कार्रवाई से इमारत में रहने वालो के साथ साथ दुकानदारों में हड़कप मचा हुआ है।

कल्याण रोड़ के रावजी नगर के सामने, टेमघर गांव -01,आजमी ब्रेकरी के पास बनी सात मंजिली ब्लू स्ट्रोन नामक इमारत को पालिका प्रशासन से दो भागो में परमीशन लेकर बनाया गया है। परन्तु परमीशन अनुसार बांधकाम नहीं किये जाने के कारण इस इमारत का सीसी और ओसी दोनों नहीं जारी हुआ है। पालिका प्रशासन ने संपत्ति सर्वेक्षण 2021-2022 के दौरान इस इमारत के दुकानें व फ्लैट बिना टैक्स के ही इस्तेमाल करते हुए पाया था। जिसके फलस्वरूप तत्कालीन कर उपायुक्त दीपक झिंजाड ने इमारत के मालिक शाकीर अब्दुल लैस खैर व जाकीर अब्दुल लैंस खैर व इतर के संपत्ति क्रमांक 659/ जी, टेमघर - 1 प्रत्येक फ्लोर का अलग अलग टैक्स शास्त्री दर प्रमाणे यानी तीन पट्ट (शास्त्री) टैक्स लगाकर कंप्यूटर में फिट करवा दिया था। तदुपरांत इस इमारत आर्थिक वर्ष 2023 -2024 में कुल 1 करोड़ 24 लाख 26 हजार 782 रूपये संपत्ति टैक्स बकाया हो चुका है। 

सुत्रों की माने तो ब्लू स्ट्रोन नामक इमारत के बांधकाम में फेरफार कर कई कमरें अवैध रूपये से तैयार किये गये है। जिसके कारण नगर नियोजन विभाग ने इस इमारत का सीसी व ओसी जारी नहीं किया है। वही पर इमारत के मालिक ने पालिका प्रशासन को संपत्ति सर्वेक्षण 2021-2022 किये गये असिस्मेंट को अमान्य करते हुए अवैध रूप से लगे टैक्स हटाने की मांग किया है। 

----------------------------------------------------

पालिका प्रशासन ने प्रति फ्लोर लगाया टैक्स नुसार बकाया रकम :

मकान नं - 659/जी --   29,19,890.00

मकान नं- 659/ 201 - 15,84,482.00

मकान नं.659/ 301 -  15,84,482.00

मकान नं. 659/401 - 15,84,482.00

मकान नं. 659/501 - 15,84,482.00

मकान नं. 659/601 - 15,84,482.00

मकान नं. 659/701 - 15,84,482.00

---------------------------------------------------

टेमघर -01 मकान नं. 659/0 पर कुल 1 करोड़ 24 लाख 26 हजार 782 रूपये टैक्स बकाया है। टैक्स बकाया रकम के भुगतान हेतु मकान मालिक को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ साथ सोमवार दोपहर में टैक्स इंस्पेक्टर गणेश कामडी व वसूली क्लर्कों ने इमारत के सामने लाउडस्पीकर के माध्यम से भुगतान करने के लिए आह्वान किया गया है। टैक्स का भुगतान ना होने पर उचित कार्रवाई की जायेगी। 

 ........... मकसूम शेख, कार्यालयीन अधीक्षक प्र.स.क्रमांक -02

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट