महिला आरक्षण विधेयक बहुत बड़ी आबादी के लिए धोखा - राष्ट्रीय अध्यक्ष

वाराणसी ।। 8 अक्तूबर 2023 को लोक समाज पार्टी वाराणसी जिला इकाई द्वारा ग्राम भवानीपुर चट्टी में के जनसभा किया गया जिसकी अध्यक्ष्ता पुर्वांचल यूपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार विश्वकर्मा ने की। उक्त अवसर पर लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम बदन विश्वकर्मा, राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र कुमार शर्मा, पूर्वांचल यूपी के महासचिव शिवाचंद विश्वकर्मा, महासचिव शिवा नंद विश्वकर्मा,महासचिव रामनारायण विश्वकर्मा, संगठन महामंत्री दिलकश भारती, जिला अध्यक्ष विकाश विश्वकर्मा, उपजिला अध्यक्ष ओम प्रकाश विश्वकर्मा, उर्मिला विश्वकर्मा, राजमन विश्वकर्मा, राज नारायण शर्मा, राम प्रकाश गौड़, किरपा राम पटेल, कमला देवी, विमला देवी, रेखा, पुष्पा विश्वकर्मा, उमा देवी ,शारदा देवी मूर्ति देवी,रमाबाई पटेल सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा (ऐडवोकेट) ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला आरक्षण विधेयक एक सोची समझी रणनीत के तहत बहुत बड़ी आबादी के खिलाफ़ लाया गाया कानून है। जब टिकट देने की बात होगी तो जैसा अब भी चलन है बीजेपी जैसी पार्टियां सिर्फ ताकतवर जातियों की महिलाओं को को ही टिकट देंगे अगर उनकी ऐसी नियत नही है तो आबादी के हिसाब से दलित ओबीसी आदिवासी और पसमंदा मुस्लिम महिलाओं के लिए कोटा निर्धारित करने में परेशानी क्यों है? वही बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार का बेरोजगारी से चोली और दामन का साथ है। वह नहीं चाहती है कि लोगो को अधिक से अधिक रोजगार देकर उनके जीवन को खुशहाल बनाया जाय। इसीलिए वह खाली पड़े पदों भरना नही चाहती है। उन्होने कहा कि लोक समाज पार्टी की सरकार सबसे पहले अटल जी लेकर अब तक जितनी सरकारी संपति निजीकरण की गई है उन सभी का पुनः राष्ट्रीयकरण कर दिया जाएगा, बीमार पड़े उद्योगों को पूजी लगाकर पुनः चालू किया जायेगा। खाली पदो को साल डेढ़ साल के भीतर भर दिया जाएगा और इस प्रकार लोक समाज पार्टी बेरोजगारी को कम करने का हर संभव प्रयास करेगी।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट