
मालशेज घाट में सुरंग निर्माण के लिए सांसद कपिल पाटिल ने नितीन गडकरी से की मांग।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 19, 2018
- 476 views
भिवंडी कल्याण-नगर
रास्ते पर मालशेज घाट में सुरंग निर्माण कार्य तुरंत शेरू कराने तथा काटईनाका-बोराडपाडा-म्हसा-मालशेज घाट रास्ते को राष्ट्रीय महामार्ग का दर्जा दिया जाए इस प्रकार की मांग भाजपा सांसद कपिल पाटिल व विधायक किसन कथोरे ने केंद्रीय रास्ता वाहतूक मंत्री नितीन गडकरी से की है।उक्त मांग को गंभीरता से लेते हुए निर्णय लेने के लिए आश्वासन मंत्री गडकरी ने दिया है।गौरतलब है कि बरसात के समय पहाड भुसखलन होने से मालशेज घाट पर यातायात बंद हो जाता है। उस समय कल्याण से नगर की ओर व नगर से कल्याण की ओर आवागमन करने वाले हजारों नागरिक, व्यापारी एवं प्रवासियों को चाकण तलेगांवमार्ग से करना पडता है।उस समय अधिक समय व पैसा खर्च करना पड़ता है इसलिए मालशेज घाट से सुरंग निकालना अतिआवश्यक है जिससे बरसात के समय यातायात बंद नहीं होगी।उक्त सुरंग को सरकार ने मंजूरी दी है।परंतु यह काम अद्यापी शुरू नहीं हुआ है।उक्त कार्य के लिए सांंसद कपिल पाटिल व विधायक किसन कथोरे ने बीते कल मुंबई स्थित सह्याद्री अतिथिगृह में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से भेंटवार्ता कर मांग की है। उक्त मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करने के लिए आश्वासन मंत्री गडकरी ने दिया है।
गौरतलब है कि ठाणे जिला में यातायात में हो रही बढोतरी को ध्यान में रखते हुए काटई नाका-बोराडपाडा-म्हसा-मालशेज घाट रास्ते को राष्ट्रीय महामार्ग का दर्जा दिए जाने की भी मांग सांसद कपिल पाटिल व विधायक कथोरे ने की है। इसी प्रकार भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के मुख्य रास्ते को केंद्रीय आरक्षित निधि से(सीआरएफ) निधि उपलब्ध कराया जाए इस प्रकार की मांग सांसद कपिल पाटिल ने की है।
रिपोर्टर