
सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टेंपों ने मारी टक्कर, मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 12, 2023
- 378 views
भिवंडी।। शहर के खस्ताहाल व गड्ढा युक्त सड़कों के कारण दररोज सड़क पर मौंते हो रही है। वही पालिका प्रशासन आॅख बंद कर बैठा हुआ है। छोटे बड़े वाहन हिचकोले खाते इन्ही गड्ढों से गुजर रही है। आरसीसी सड़क के किनारे लगे पोवर ब्लाॅक बारिश के कारण जमीन में धंस चुके है। आरसीसी सड़क की कोर से मोटरसाइकिल सवार फिसल रहे है। सड़क पर गिरने से पीछे से आ रहे तेज गति के वाहनों में चपेट आ जाने दुर्घटना के शिकार हो जाते है। इसी क्रम में मढवी चौक के करीब सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज गति से आ रही टेंपों ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में गंभीर रूप फिरोज सहबान मंन्सूर जख्मी हो गये। घटना स्थल से टेंपों ड्राइवर अपनी टेंपों लेकर फरार हो गया। फिरोज मंन्सूरी के परिजनों ने उन्हें मुंबई स्थित के.एम.अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां पर उपचार के दरमियान उनकी मृत्यु हो गई है। नारपोली पुलिस ने मृतक के पुत्र मन्नू अहमद फिरोज मंसूरी की शिकायत पर टेंपों ड्राइवर पर धारा 304(अ),279 सहित मो.वा. कायदा कलम 184,134(अ)(ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पिछले महीने की सड़क दुर्घटनाओं में शहर के तीन लोगों की मौत हो जाने की अत्यंत दु:खद घटना घटित हुई थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शासन व प्रशासन से सड़क की मरम्मत करवाने और शहर में बडे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए मांग किया है। इसके बावजूद भी बड़े बड़े वाहनों का आवागमन शुरू है।
रिपोर्टर