सार्वजनिक सड़क पर चल रहा था जुआर अड्डा

दांव लगते ही मार दिया पुलिस ने छापा 2 गिरफ्तार

भिवंडी।। शहर के पदमानगर मार्केट के नजदीक स्थित कनका बार के आसपास सार्वजनिक सड़क पर कई महीने से मटका जुआर अड्डा शुरू है। इसी परिसर से आऐ दिन छिनौती करने वाले बाईकर्स गैंग सड़क मार्ग से बाज़ार की तरफ पैदल जा रही महिलाओं को निशाना बनाकर उनके मंगलसूत्र व चैन छीन लेने की अनेक घटनाओं को अंजाम दिया है। सार्वजनिक सड़क के किनारे चल रहे मटका जुआर अड्डे पर शहर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में छापा मारा। पुलिस को देख दांव लगाने वाले जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस दरमियान पुलिस ने जुआ खेला रहे दो लोगों को पकड़ लिया है। शहर पुलिस ने सार्वजनिक सड़क पर मटका जुआर खेला रहा अमीन गुलाम रसूल अंसारी व कासीम महबूब शेख नामक दो सटोरियों को हिरासत में लिया है। इनके पास से 270 रूपये नकदी बरामद की है। 

---------------------------------------------------

2 आरोपी किए गए गिरफ्तार

दबिश देते ही वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 270  रूपये बरामद किया है। जुआ खेलने के लिए जुआरी रूपये दांव पर लगाया था। यह जुआ अड्डा कौन संचालित कर रहा था। इसकी जांच कर रही है। शहर पुलिस ने पुलिस नाईक राजेन्द्र कमलाकर गवा की शिकायत पर दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर कायदा कलम 12 ( अ)  के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

----------------------------------------------------- 

शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्थानो पर मटका जुआर अड्डा शुरू  :

शहर के भंडारी कंपाउंड, अजंता कंपाउंड, नारपोली, कामतघर, पदमानगर, शिवाजी चौक, म्हाडा कालोनी, खाड़ीपार, चाविंद्रा, शास्त्रीनगर, बाबला कंपाउंड, टेमघर नाका, कांदा बटाटा मार्केट, शानदार मार्केट आदि जगहों पर बिना रोकटोक के जुआर अड्डे शुरू है। इन अड्डो पर कई बार पुलिस की छापेमारी हुई। जुआरी सहित मटका माफियों के खिलाफ मामले भी दर्ज किये गये। इसके बावजूद पुनः उसी स्थान पर जुआर अड्डे शुरू है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट