
भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका का नया शहर विकास योजना प्रारूप प्रकाशित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 12, 2023
- 475 views
30 दिन के भीतर आपत्ति दर्ज कराने की अपील - आयुक्त अजय वैद्य
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका की विकास योजना का नया मसौदा प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य द्वारा प्रकाशित किया गया है। उक्त विकास योजना का प्रारूप शासन निर्णय 2019 के तहत दिये गये निर्देशानुसार सर्वप्रथम नवीनतम तकनीक आधारित जीआईएस प्रणाली के अनुसार वास्तविक स्थल निरीक्षण कर, सभी संबंधित विभागों से जानकारी एकत्रित कर, मूल मानचित्र, (बेसमैप), विद्यमान भूमि उपयोग मानचित्र और उसके आधार पर प्रस्तावित भूमि उपयोग मानचित्र निर्धारित अवधि से कम समय में तैयार किया गया है।
मौजूदा भू-उपयोग मानचित्र में अभी तक यह अंकित नहीं किया गया है कि उक्त योजना में कोई त्रुटि है। शहरी नियोजन निदेशालय के निर्देशानुसार सभी प्रकार के व्यापारिक संघटना, इंजीनियर,आर्किटेक्ट्स ( स्टेक होल्डर्स) के साथ बैठकें आयोजित करने के साथ-साथ सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी विभागों की मांगों पर विचार करते हुए नागरिकों द्वारा की गई अपेक्षाओं पर विचार किया जाएगा। विकास योजना के संबंध में आवेदन में प्रस्तावित भूमि उपयोग पर उन बातों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जाए जो मापदंडों पर फिट बैठ सकें। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। प्रारूप विकास योजना मानचित्र में प्रस्तावित विभिन्न आरक्षण सड़कें, प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण और भूमि उपयोग आदि सभी प्रासंगिक अधिनियमों और विनियमों के दिशानिर्देशों और योजना के साथ-साथ मौजूदा विकास अधिकृत विकास सड़कों और आसन्न भूमि उपयोग और सड़क कनेक्टिविटी के अनुसार योजना बनाते समय, साथ ही भविष्य में बढ़ती जनसंख्या के कारण विकास की प्रवृत्ति आदि विषयों पर विचार इस विकास योजना में शामिल किया गया है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने जानकारी दी है कि नागरिक उक्त सूचना के सरकारी राजपत्र में प्रकाशन के 30 दिन के भीतर निर्धारित प्रपत्र में आपत्ति आवेदन दाखिल कर सकते है। इस अवसर पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके, सहायक निदेशक शहर संरचना विकास योजना विशेष इकाई स्मिता कलगुटी, उपायुक्त मुख्यालय डाॅ. सचिन माने, प्रभारी सिटी इंजीनियर सुरेश भट्ट, इस विशेष घटक योजना के सिटी डिजाइनर नितिन जाधव,इंजीनियर अविनाश चव्हाण, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले आदि अधिकारी वर्ग उपस्थित थे।
रिपोर्टर