
चैनपुर पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 13, 2023
- 94 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। चैनपुर थाना क्षेत्र के खारीगांवा चौक से पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया आपको बताते चले कि चैनपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार को गुप्त सूचना मिल की एक शराबी खारीगावा चौक में शराब की नशा में हंगामा कर रहा है। जहां इस सूचना को पाते ही थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने गस्ती में निकले एसआई गोरेलाल बढई को फोन कर जानकारी देते हुए तत्काल पहुंचने की है निर्देश दिया जहां गोरेलाल बढई ने खरीगावा चौक पहुंचकर जैसे ही पुलिस की गाड़ी को देखा शराबी ने चकमा देकर भागने की कोशिश किया लेकिन बिहार पुलिस के जवानों ने दौड़कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां उसे पूछताछ में अपना नाम महेश राम पिता रामचंद्र राम ग्राम खारीगावा बताया पुलिस ने आगे चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराकर उस शराबी को भभुआ न्यायइक हिरासत में भेज दिया ।
रिपोर्टर