साढ़े 12 लाख में महिला ने बिक्री कर दी दूसरी की तीन कारें

भिवंडी।। भिवंडी के अप्पर ठाणे में रहने वाले व्यक्ति ने एक महिला पर ठगी मामला दर्ज कराया है। नारपोली पुलिस ने कोल्हापुर की रहने वाली स्नेहा दिलीप सातपुते के विरूद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु इस मामले में अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक रविराज समानी ने शिकायत दर्ज कराया है कि उसके परिचित की महिला स्नेहा दिलीप सातपुते ने टोयोटा कंपनी की की दो कारे तथा होंडा कंपनी की एक कार कुल तीन कारें के मूल मालिक के बिना इजाज़त 12 लाख 50 हजार रूपये में बिक्री कर दिया है। नारपोली पुलिस ने महिला के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विठ्ठल बढ़े कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट