
मुंबई में गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक पर चाकू से हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 13, 2023
- 333 views
भिवंडी।। मुंबई में गर्लफ्रेंड से मिलने गए दो युवकों पर चाकू से हमला करने की घटना प्रकाश में आया है। इस मामले में युवक की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर कोनगांव पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है इसमें एक युवती भी शामिल है।पुलिस के मुताबिक पिंपलघर के 17 वर्षीय आदित्यराज राजमाली गौतम और उनके दोस्त अभय सिंह मुंबई के कुर्ला में पोस्टल कॉलोनी की अपनी प्रेमिका शालू जसवाज (18 साल) से मिलने गए थे। इस दरमियान शालू की महिला दोस्त और प्रशांत तथा दो अन्य परिचितों के साथ वहां आ गये। शालू की महिला दोस्त ने आदित्यराज और उसके दोस्त अभयसिंह दोनों को गाली देते हुए कहा कि क्या तुम यहां लड़कियों से मिलने आते हो। इस प्रकार से गाली गलौज करते हुए प्रशांत और उसके एक साथी ने धारदार चाकू से आदित्यराज की पीठ पर, बाएं हाथ पर तथा उसके कंधे व कमर, पैर पर वार कर दिया । इस मामले में शिकायत के आधार पर कोनगांव पुलिस ने एक महिला, प्रशांत सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कडलग कर रहे है।
रिपोर्टर