एतिहासिक दुर्गाडी किले के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिंदे से 25 करोड़ की निधि की मांग
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Oct 13, 2023
- 185 views
कल्याण ।। एतिहासिक दुर्गाडी किले के विकास के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से 25 करोड़ रुपये का फंड देने की मांग किला दुर्गाडी नवरात्रि उत्सव समिति के द्वारा किये जाने की जानकारी शिवसेना शिंदे गुट के शहर प्रमुख रवि पाटिल ने दिया है ।
विदित हो कि कल्याण पश्चिम में ऐतिहासिक दुर्गाडी किला मौजूद है जहां पर दुर्गा देवी का मंदिर व वही बगल में मस्जिद भी मौजूद है ऐसी मान्यता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने सैनिकों के लिए मंदिर के बगल में ही मस्जिद का निर्माण कराया था । नवरात्रि में यहां पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए एकत्रित होती है । यहां शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने नवरात्रि उत्सव की शुरुआत किया था । तब से लेकर करीब 54 साल हो गए यहां पर अनवरत शिवसेना के द्वारा नवरात्रि उत्सव मनाया जाता है । इस वर्ष भी 15 से 24 अक्टूबर तक नवरात्रि उत्सव आयोजित किया गया है जिसके संदर्भ में जानकारी देने हेतु रवि पाटिल ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया था इस अवसर पर विधायक विश्वनाथ भोईर भी मौजूद थे । वही दुर्गाडी मंदिर के आसपास का प्रांगण विकास के लिए तरस रहा है । इस बारे में जानकारी देते हुए रवि पाटिल ने कहा कि दुर्गाडी किले के विकास के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये की निधि मंजूर की गई है । उसके पश्चात 5 करोड़ की निधि को मंजूरी दी गयी जिससे कुछ विकास कार्य तो हुए परंतु यह निधि विकास के लिए पर्याप्त नही है । ऐसा रवि पाटिल का कहना है । उन्होंने आगे कहा कि दुर्गाडी किले के विकास के लिए किला दुर्गाडी नवरात्रि उत्सव समिति द्वारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से 25 करोड़ की निधि और देने की मांग की गई है ताकि दुर्गाडी किले का समुचित विकास हो सके । वही शहर प्रमुख पाटिल ने कहा कि समिति ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है । उन्होंने आशा जताई है कि जल्द ही दुर्गाडी किला के विकास कार्य से लिये मांगी गई निधि को मंजूरी मिल जाएगी । पाटिल ने यह भी बताया कि कल्याण के सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे 15 अक्टूबर को दुर्गाडी किले पर स्थित दुर्गा माँ की आरती में सम्मलित भी होंगे ।
रिपोर्टर