डोम्बिवली के एसएच जोंधले विद्यामंदिर स्कूल के शिक्षिका की सामने आयी क्रूरता
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Oct 13, 2023
- 171 views
कल्याण ।। डोंबिवली के एसएच जोंधले विद्यामंदिर स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है । एक टीचर ने 20 से 25 लड़कों को लकड़ी और स्टील के पट्टी से बेरहमी से पीटा । इस घटना के बाद नाराज अभिभावक जोंधले स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से जवाब मांगा । अभिभावकों ने कहा कि वे थाने में भी शिकायत देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे । स्कूल प्रशासन ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हम अभिभावकों से माफी मांगते हैं, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों वही संबंधित शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की जानकारी दी गयी ।
विदित हो कि डोंबिवली पश्चिम के मशहूर एसएच जोंधले विद्यामंदिर स्कूल में एक बेरहम शिक्षक की करतूत के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। टीचर का नाम नीलम भारमल है और उसने कक्षा 5-6 वी में पढ़ने वाले 20 से 25 छात्रों को लकड़ी और स्टील के पट्टी से बेरहमी से पीटा। अभिभावकों ने तीन दिन पहले स्कूल में शिकायत की थी कि यह शिक्षक ठीक से नहीं पढ़ा रही है । अभिभावकों का आरोप है कि उसने गुस्से में आकर छात्रों की बेरहमी से पिटाई की है इस घटना के बाद अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल प्रशासन से इस मामले पर जवाब मांगा और संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया । अभिभावकों ने कहा कि वे शिक्षक के खिलाफ थाने में भी शिकायत दर्ज करायेंगे । दिलचस्प बात यह है कि नीलम तीन-चार दिन पहले ही इस स्कूल में शिक्षिका के रूप में शामिल हुई थीं। अभीभावको के उग्र रूप को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से माफी मांगी और कहा कि वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि ऐसी चीजें दोबारा न हों साथ ही स्कूल प्रशासन ने बताया कि संबंधित शिक्षिका नीलम भारमल को निलंबित कर दिया गया है ।
रिपोर्टर