लोकल पुलिस के एरिया में क्राइम ब्रांच पुलिस का छापा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 23, 2023
- 149 views
नशा के रूप में इस्तेमाल की जाने कप सिरप का जखीरा बरामद
भिवंडी।। भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट -2 के पुलिस अधिकारियों ने भिवंडी के लोकल पुलिस थाना भोईरवाडा पुलिस के एरिया में छापा मार कर नशा के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली कप सिरप का जखीरा बरामद किया है। वही पर कप सिरप का अवैध व्यवसाय कर रहे सिराज रशीद खान ( 29) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस युवक के पास से अभी तक पुलिस ने 5 लाख 70 हजार 600 रूपये कीमत की विभिन्न कंपनियों के 4 हजार कप सिरप की बोतलें बरामद हुई है। क्राइम ब्रांच पुलिस हवलदार प्रकाश रामदास पाटिल की शिकायत पर भोईरवाडा पुलिस ने गौरी पाडा के आजमी बिल्डिंग में रहने वाले सिराज रशीद खान के खिलाफ एन.डी.पी.एस. कायदा के विभिन्न धाराओं सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच पुलिस के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरीपाडा, इंदु कंपाउड के आजमी बिल्डिंग की सीढ़ी के पास बने गाले में भारी मात्रा में Windlas Cough Syrup, WIOREX Cough Syrup तथा Maxcoff Cough Syrup आदि कंपनियों का सिरप रखा गया है। जो नशे के सौदागरों को बिक्री किया जा रहा है। बतादें कि उक्त सभी सिरप नशेड़ियों द्वारा नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता था। सिराज रशीद खान के उक्त सिरप का भंडारण करने, बिक्री करने के लिए औषधि व सौंदर्य प्रसाधन कायदानुसार किसी भी विभाग से लाइसेंस नहीं लिया था। इन सिरप के सेवन से नशा होता है। इसकी जानकारी होने के बावजूद अपने आर्थिक फ़ायदे ख़ातिर इसकी बिक्री नशे के सौदागरों को कर रहा था। जिसके कारण लोगों के जान का खतरा हो सकता है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में सिराज रशीद खान को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच अपराध शाखा युनिट - 2 के सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।
रिपोर्टर