
जिला पार्षद विकास सिंह के हाथों महानवमी के अवसर पर दंगल का उद्घाटन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 23, 2023
- 170 views
:- वही इस दंगल में कैमूर सहित अन्य जिलों के कई नामी गिरामी पहलवान शामिल हुए
कैमूर ।। महानवमी के शुभ अवसर पर भभुआ प्रखंड के रतवार गाँव मे शानदार दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन जिला पार्षद परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने फिता काट कर किया। उक्त मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया की कई वर्षो से माँ दुर्गा युवा क्लब रतवार की तरफ से गाँव मे महानवमी के शुभ अवसर पर दंगल का आयोजन होते आ रहा है जिसमे गाँव सहित आस पास के लोग भी काफ़ी संख्या मे जुटते है। दंगल की परंपरा सदियों पुरानी चली आ रही है हमारे समाज मे पहलवानी से शरीर स्वस्थ होता है मन भी चुस्त दुरुस्त रहता है युवाओं मे अब पहलावानी जो जोश जूनून देखने को नहीं मिल रहा। उन्होंने युवाओं से अपील कि स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन से जीवन बेहतर बनाया जा सकता है। पहलवानी के बदौलत बहुत से लोग अपनी कैरिअर बना चुके है और भारत देश का नाम भी रौशन किया हैं। इस लिए इस प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़ कर भाग ले वही बृजेश मौर्य पहलवान बलवंत पहलवान वीरेंद्र पहलवान मनोज पहलवान चिंटू पहलवान पप्पू पहलवान सुरेंद्र पहलवान संजय पहलवान प्रकाश पहलवान भैरा पहलवान पिंटू तिवारी पहलवान सुग्गा पहलवान चुलबुल पांडे पहलवान इत्यादि पहलवानों ने इसमें भाग लिया इस मौके पर पंचायत के मुखिया मोती पाल,उप मुखिया गणेश राम,मिट्टी के अध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडे, रामप्रवेश पांडे, भानु प्रताप सिंह बलवंत यादव, महेंद्र पांडे,पिक्सल अध्यक्ष मुन्ना चतुर्वेदी,सरपंच श्री कृष्णा पांडे,ब्रज मंडल पांडेय सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर