अतिथियों एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य ने फीता काटकर किया पटेल जयंती के कार्यक्रम का आरंभ



कैमूर।।  सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के प्रांगण में भारत रत्न लौह पुरुष जंग ए आज़ादी के मुख्य शूरमा सरदार वल्लभ भाई  पटेल की 148 वीं जयंती प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम  के साथ मनाई गई। अपराह्न 8: 30 बजे महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा झंडा तोलन कॉलेज के प्रांगण में किया गया। तत्पश्चात सरदार वल्लभभाई पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण का कार्य भी किया गया। जिसमें कॉलेज के कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। दिन के 1:30 बजे पटेल जयंती के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा विधिवत तरीके से हुआ। पटेल जयंती के कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथियों एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि डॉक्टर  चंद्रशेखर  चौधरी ,प्रति कुलपति ,वीर कुंवर सिंह, विश्व विद्यालय,आरा एवं मुख्य वक्ता में डॉक्टर सत्यपाल शर्मा प्राध्यापक हिंदी विभाग बीo एचo यूo वाराणसी, प्रोफेसर जंग बहादुर पांडेय पूर्व प्राध्यापक, हिंदी विभाग, रांची विश्वविद्यालय, , एवं विशिष्ट अतिथि श्री भारत बिन्द सदस्य बिहार,प्रो 0 रंगबहादुर पाण्डेय, डा गोबर्धन सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य, डा सत्यपाल शर्मा, प्राध्यपक, बी एच यु  वाराणसी, डा प्रसूनजय कुमार vksu, Ara के अलावा सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के तमाम वरिष्ठ एवं नौजवान शिक्षक ,  कर्मचारी, छात्र, छात्राएं , भूमि दाता, भभुआ शहर के सम्मानित लोग काफी संख्या में हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए।इस कार्यक्रम महावीधालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी देखे गए l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट