संगठन का विस्तार व मानदेय बढ़ाने को लेकर नल जल अपरेटर संघ ने की बैठक
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 05, 2023
- 183 views
कैमूर : नल जल पंप अपरेटर संघ कैमूर का बैठक जगजीवन सटेडियम भभुआ के प्रगाण में किया गया जिसका अध्यक्षता बृजेश कुमार पाण्डेय व संचालन कुश कुमार उर्फ अमित कुमार खरवार (सामाजिक कार्यकर्ता सह जिला महामंत्री युवा खरवार महासभा कैमूर) द्वारा किया गया जानकारी के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों के पंप ऑपरेटर पहुंचे बैठक में अपरेटर संगठन का विस्तार और अपना मनोदय बढ़ाने को लेकर सरकार से मांग किया ,वही बैठक में शिवम पासवान सुजीत कुमार शिवशंकर राम गुड्डू केशरी सुरेंद्र राम अजय कुमार चौबे जितेंद्र राम रौशन कुमार पटेल अजय कुमार सिंह सदानंद जायसवाल बृजमोहन साहनी शेष नाथ यादव आदित्य प्रकाश के साथ और अन्य लोग भी मौजुद रहे
रिपोर्टर