हजारों दीपो से सुसज्जित कर खिड़कालेश्वर महादेव मंदिर में संम्पन्न हुआ प्रेम मिलन कार्यक्रम

कल्याण : कल्याण शहर में प्रथम बार विशाल जन सम्मेलन का आयोजन खिड़कालेश्वर महादेव मंदिर में किया गया था जिसमे करीबन हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस आयोजन की खास बात यह रही कि 1151 दीपो से मंदिर को सजाया गया था साथ ही इसमें लोगो ने निस्वार्थ भाव से अपने स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के अपना योगदान दिया ।

कल्याण डोम्बिवली शहर के अखंड हिन्दू परिवार के द्वारा शीलफाटा रोड पर स्थित खिड़कालेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकांड, भजन व लिट्टी चोखा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद तिवारी, सूर्यकांत त्रिपाठी, आर पी मिश्रा, सुनील शुक्ला, बंटी तिवारी की टीम, राजन पांडेय, योगेश मिश्रा, बी पी सिंह, शशिधर शुक्ला, दिनेश दुबे, राजेंद्र सिंह(पप्पू), मनोज कनौजिया, संतोष पांडे, संजय गुप्ता, राजन दुबे, लल्लू उपाध्याय, रामजीत तिवारी व मनोज तिवारी ने अहम भूमिका निभाई । जहां एक तरफ सुमधुर सुंदर कांड ने सभी का मन मोह लिया वही सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक सुरेश शुक्ला के मधुर गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में ना सिर्फ कल्याण डोम्बिवली से अपितु टिटवाला, दिवा व मुंबई से एड अशोक दुबे, विनोद(बबलू) मिश्रा, अरविंद मिश्रा, सुजीत श्रीवास्तव, धर्मेद्र उपाध्याय व अरविंद (पिंटू) मिश्रा सहित अन्य लोगो ने शिरकत किया । कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 12 बजे से हुई और रात को 11 बजे इसका समापन हुआ । कार्यक्रम में करीबन हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमें शहर की जानी मानी हस्तियों का भी समावेश रहा । यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से राजनीति से अछूती रही । इसकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि 1151 दीपो से मंदिर परिसर को सजाया गया था जो मंदिर की शोभा में चार चांद लगा रहे थे । ऐसा आयोजन कल्याण में सर्वप्रथम बार हुआ तो वही कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजको ने सभी आगंतुकों का आभार प्रदर्शन किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट