मतदाता सूची में नाम दर्ज और सुधार प्रक्रिया जारी बीडीओ ने दी जानकारी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 10, 2023
- 152 views
दुर्गावती ।। लोक सभा चुनाव नजदीक आते ही प्रसाशन तैयारी में जुट गया है। इसी को लेकर प्रखंड मुख्यालय दुर्गावती में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बीएलओ को 18 वर्ष से उपर के लोगों का नाम जोड़ने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही जिन मतदाता की मृत्यु हो गई है उनका नाम मतदाता सूची से हटाने और मतदाता सूची में नाम सुधार करने के लिए भी निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋचा मिश्रा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध पोर्टल पर आवेदन करने की सुविधा है यदि कोई व्यक्ति चाहे तो पोर्टल के द्वारा भी आयोग के वेबसाइट से अपना नाम जुड़वा सकता है जिसे विभाग में किए गए आवेदन के बाद जोड़ दिया जाएगा। जो असमर्थ है जिनको वेबसाइट की जानकारी नहीं है वैसे लोग फार्म 6 भरकर कार्यालय में फोटो और आधार कार्ड के साथ जमा कर सकते हैं। बता दे की आंगनबाड़ी सेविकाओं के हड़ताल के कारण नाम जोड़ने की प्रक्रिया में बड़ी बाधा आ रही है जिससे जो भी कर्मी है वह ग्रामीणों से संपर्क कर तथा गांव में जाकर नाम जोड़ने का काम करें। मिली जानकारी के मुताबिक राजनीतिक संगठन में भी बूथ लेवल पर अपना टीम गठित की गई है जो लोगों का नाम जुड़वाने में सहयोग कर रहे हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भरकर प्रखंड मुख्यालय में जमा करने का भी काम मतदाता कर सकते हैं। जिला से आए पदाधिकारी के रूप में परिवहन पदाधिकारी चंदन चौहान तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋचा मिश्रा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर