कृपा शंकर चौबे बने एफसीआई सलाहकार समिति में सदस्य

मनोनयन को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे का जताया आभार 

प्रतिष्ठित संस्थान के सलाहकार समिति का सदस्य बनना सामाजिक कार्यों की देन

कैमूर।। ।भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपा शंकर चौबे उर्फ सुभाष चौबे को खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री भारत सरकार द्वारा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई )बिहार राज्य समिति का सदस्य नामित किया गया है।उल्लेखनीय है कि नुआंव प्रखंड क्षेत्र के रोहियां गांव निवासी श्री चौबे लंबे समय से सामाजिक कार्यों में जुटे हुए हैं।ग्राम पंचायत तरैथा से दो बार पैक्स अध्यक्ष के पद को सुशोभित कर चुके हैं।वर्तमान में ये जिला विकास एवं निगरानी समन्वय समिति (दिशा) व रामगढ़ विधानसभा संयोजक(भाजपा) के पद पर मनोनित है।इनके द्वारा आयोजित बैठकों में मुखरता से किसानों की समस्याओं को उठाया जाता रहा है।इन्होंने दिशा की बैठक में नुआंव प्रखंड में एफसीआइ गोदाम खोलने की मांग रखी थी जिसपर जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लिया गया और बहुत जल्द प्रखंड में एफसीआइ गोदाम खोलने का भरोसा दिलाया।प्रतिष्ठित संस्थान में मनोनयन से गदगद श्री चौबे ने बताया कि सामाजिक कार्य करने के वजह से मुझे भारत सरकार के इस प्रतिष्ठित संस्थान में सलाहकार समिति का सदस्य बनने का मौका मिला है इसके लिए केंद्रीय मंत्री का आभारी हूं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा भारतीय खाद्य निगम के गोदाम स्थापित कराए जाने की मांग रखेंगे जिससे कि खाद्यान्नों के भंडारण एवं आवाजाही की सुविधा बढ़ सके।वहीं श्री चौबे के मनोनयन से क्षेत्र में व बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।लोग उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट