
भिवंडी के काल्हेर गांव स्थित एस.एस. हॉस्पिटल से 25 ग्राम गांजा बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 20, 2023
- 533 views
गांजा रखने व हॉस्पिटल बदनाम करने के साजिश में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटर पर केस दर्ज
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के काल्हेर गांव स्थित एस.एस.हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में गांजा होने की सूचना मिलने पर नारपोली पुलिस ने हॉस्पिटल से 25 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस संबंध में हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजित अनंत पाशीलकर ने नारपोली पुलिस थाना में केस दर्ज कराया है कि इस हॉस्पिटल में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटर पद पर काम करने वाली रूपाली शिंदे ने अपने तीन अन्य साथियों की मदद से हॉस्पिटल की बदनामी करने के उद्देश्य से ओ.पी.डी. में रखे कपाट के ड्राइव में चोरी से प्लास्टिक की थैली में 25 ग्राम गांजा रख दिया था। हॉस्पिटल में इस घटना की जांच के बाद यह खुलासा हुआ है। इस दरम्यान रूपाली शिंदे संशय दिखाई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने रूपाली शिंदे सहित तीन साथियों के खिलाफ भादंवि की धारा 192 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक आशिष पवार कर रहे हैं.
रिपोर्टर