
सेवापुरी - पिंडरा विकासखंड के आंगनबाड़ी, कंपोजिट विद्यालय और कस्तूरबा विद्यालय का हुआ निरीक्षण
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Nov 21, 2023
- 274 views
वाराणसी : उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती श्रीमती निर्मला सिंह पटेल तथा सदस्य इंजीनियर अशोक यादव द्वारा सेवापुरी तथा पिंडरा विकासखंड के आंगनवाड़ी केंद्र कंपोजिट विद्यालय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया।क्षेत्र में जाकर टीम ने बच्चों से मुलाकात की तथा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना।
सबसे पहले आयोग की टीम सेवापूरी विकासखंड के देईपुर ग्रामसभा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची वहां पर दो गर्भवती तथा दो धात्री महिलाएं एवं केंद्र के बच्चे उपस्थित थे ,गर्भवती महिलाओं की टीम द्वारा गोदभराई तथा बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया।उसके बाद कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी दिलीप कुमार केसरी उपस्थित रहे विद्यालय की खिड़कियों तथा आंगनबाड़ी केंद्र की खिड़कियों में मच्छरों से बचाव हेतु टीम द्वारा जाली लगवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही कंपोजिट विद्यालय के शिक्षण कक्ष में पर्याप्त रोशनी ना होने पर तत्काल उचित प्रकाश की व्यवस्था कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया टीम द्वारा बच्चों से बात कर उस समय कक्षा में पढ़ाई जा रहे विषयों की जानकारी ली एवं साफ सफाई तथा नैतिक शिक्षा पर जोर दिए जाने हेतु प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को निर्देशित किया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बरामदे का फर्श कुछ जगह पर टूटा हुआ था जिससे बच्चों को चोट लगने की संभावना के दृष्टिगत आयोग की टीम द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन तथा खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल इस ठीक करवा लें एवं आवासीय भवन के सभी कक्षाओं में साफ सफाई एवं रोशनी की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें आंगनबाड़ी केंद्र देईपुर में बच्चों के द्वारा काफी मनमोहक प्रस्तुति दी गई इसके बाद टीम हाथी बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर प्रसूति कक्ष, एन आर सी वार्ड , ओपीडी का निरीक्षण किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों से भी वार्ता की गई तथा वहां पर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई सभी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार से मिल रही सुविधाओं के बारे में बताया कि यहां पर अच्छे से इलाज हो जा रहा है आज के दिन प्रसूति कक्ष में दो महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी जिसमें एक लड़का तथा एक लड़की पैदा हुए थे. ऑपरेशन कक्ष में भी दो महिलाएं भर्ती थी जिनके सर्जरी द्वारा प्रसव हुआ था दोनों उसमें लड़के थे टीम द्वारा बेटी के जन्म पर कन्या सुमंगला का फॉर्म तत्काल भरवाने जाने हेतु निरीक्षण के दौरान उपस्थित डिप्टी सीएमओ एस एस कनौजिया तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो भी बच्चियों यहां पर जन्म ले उनका तत्काल कन्या सुमंगला में पंजीकरण करवायें ।
हाथी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद आयोग की टीम शाहपुर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची वहां पर दो महिलाओं की गोदभराई तथा 6 माह की आयु पूर्ण कर चुके दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा टीम को गतिविधियों के माध्यम से कविता सुनाई गई टीम के द्वारा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के द्वारा ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक किए जाने वाली पंजिका का भी अवलोकन किया गया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के पश्चात टीम कंपोजिट विद्यालय शाहपुर पहुंची कंपोजिट विद्यालय शाहपुर में महिला शिक्षकों की संख्या अधिक पाई गई तथा यहां पर बच्चों का नामांकन भी काफी अच्छा पाया गया साथ ही शिक्षण प्रशिक्षण का कार्य भी काफी सराहनीय पाया गया विद्यालय कक्ष में मच्छरों से बचाव हेतु जाली लगवाने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में सभी लोग डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं ऐसे में बच्चे काफी समय विद्यालय में व्यतीत करते हैं अतः उन्हें मच्छरों से बचाव हेतु आवश्यक है कि विद्यालय के सभी कक्ष में जाली लगाया जाए। शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था शाहपुर विद्यालय में काफी अच्छी पाई गई यहां से निरीक्षण के बाद आयोग की टीम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका
पिंडरा पहुंची टीम के पहुंचने पर पाया गया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों शाम के समय का व्यायाम कर रही थी टीम के द्वारा फील्ड में ही बच्चियों से बातचीत
की गई तथा पीटी के समय बालिकाएं चप्पल पहनकर पीटी कर रही थी । इस हेतु टीम द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा तथा वार्डन को निर्देशित किया गया कि पीटी करने हेतु बच्चियों को पीटी शूज उपलब्ध कराएं ।
टीम द्वारा द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया गया तथा वहीं पर भोजन भी किया गया भोजन की गुणवत्ता के बारे में विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा भी की गई,निरीक्षण के दौरान संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह,डिप्टी सीएमओ एस एस कनौजिया के साथ,खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा,सेवापुरी,बाल विकास परियोजना अधिकारी पिंडरा सेवापुरी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर