
नगरसेवक के नाम पर डाॅक्टर से धोखाधड़ी पेंटर ने पूर्व नगरसेवक के नाम पर मांगा पैसा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 21, 2023
- 425 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के पूर्व नगरसेवक के नाम पर डाॅक्टर से पैसा मांगने का मामला प्रकाश में आया है। डाॅक्टर की शिकायत पर निजामपुरा पुलिस ने एक पेंटर के विरूद्ध छल व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मिल्लत नगर -1 के आर.एन. मेन्शन इमारत में रहने वाले डाॅक्टर शोहेब अहमद अब्दुल लतीफ अंसारी ने शिकायत दर्ज कराया है कि नासिक के रहने वाले इरफान लुकमान मोमीन ( पेंटर) ने उनके मोबाइल के टू काॅलर पर फोन कर कहा कि "मै मलिक मोमीन नगरसेवक बोल रहा हूं, आज मेरे को और 75 हजार रूपये लगेगा, नही पैसा दिया तो बच्ची मर जायेगी,बच्ची का आपरेशन आज है। तुम मेरे को अभी पैसा दो।" इरफान पेंटर इस प्रकार की बात कर डाॅक्टर के घर पर गया और उनसे 2000 हजार रूपये ले लिया। यही नहीं पेंटर ने नगरसेवक के नाम पर डाॅक्टर तथा उनके मित्र को फोन कर पैसे की मांग की और उनके साथ भी छल किया। पुलिस ने पेंटर इरफान के विरूद्ध धारा 419,420 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एन. मोटे कर रहे है।
रिपोर्टर