ठगबाज पुलिस बनकर मुख्य चौराहे के पास कर रहे है ठगी

पुलिस प्रशासन ऐसे नकली पुलिस व ठग बाजों को पकड़ने में है उदासीन

भिवंडी।। भिवंडी शहर के मुख्य चौराहे राजनोली, माणकोनी और अंजूर फाटा के आसपास नकली पुलिस का आतंक छाया है। सड़क किनारे खड़े ऐसे ठगबाज अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर राहगीरों को पुलिस अधिकारी व चोरों का भय दिखाकर उनसे सोने की चैन,अंगूठी और मंगलसूत्र जैसे कीमती आभूषण उतरवा कर हाथ की चालाकी से ठगी कर रहे है। हालांकि प्रत्येक चौराहे अथवा नाकों पर पुलिस चौकी होने व उसमें पुलिस कर्मी की मौजूदी के बाद ऐसे घटनाए होना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न निर्माण करता है। ठगबाजों को लोकल पुलिस गिरफ्तार करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। 

इसी क्रम में पुलिस बताकर दो ठगबाजों ने एक बार फिर मानकोनी नाके के पास से पैदल जा रहे सेवानिवृत्त कर्मी निलकंठ गांगाधर वेशविकर ( 69) को अपना निशाना बनाते हुए उनके गले से सोने की चैन, अंगूठी कुल 56 हजार रूपये कीमत के आभूषण ठगी करने की घटना को अंजाम दिया।नारपोली पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह सवा 11 बजे के दरमियान मानकोनी स्थित लोढ़ा अप्पर ठाणे स्थित कासाटीयारा बिल्डिंग में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मी निलकंठ गंगाधर वेशविकार की एक्टिवा में मानकोली नाके के पास पेट्रोल समाप्त होने के कारण पैदल ही गजानन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जा रहे थे। पेट्रोल पंप के सामने मानकोनी - दापोड़ा सार्वजनिक सड़क से खड़े दो अज्ञात व्यक्तिओं ने अपने आप को पुलिस बताकर रोक लिया और कहने लगे कि " काका इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चैन स्नैचिंग हो रही है तुम पेट्रोल पंप में मत जाओं, वहां पर बड़े अधिकारी आऐ है वो तुम्हें जाने से रोक देंगे। इस प्रकार बोलते हुए ठगबाजों ने उन्हें विश्वास में लेकर उनके गले से सोने की चैन, अंगूठी उतरवा लिया और हाथ की चालाकी से कागज़ के पुड़िया में पत्थर के टुकड़े लपेटकर दे दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। हालांकि घटना स्थल से केवल 100 मीटर दूर पुलिस चौकी है जिसमें सदैव पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रहती हैं। इसके बावजूद ठगबाज ऐसे स्थानों पर ठगी कर आसानी से फरार होने में कामयाब हो रहे हैं। नारपोली पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तिओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट