25 लाख का अवैध गुटखा जब्त ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्र में गुटखा की बिक्री के साथ-साथ मुंबई ठाणे क्षेत्र में वितरण के लिए भिवंडी के रास्ते गुजरात से बड़ी मात्रा में गुटखा की सप्लाई की जा रही है। निजामपुरा पुलिस ने एक ऐसे ही ट्रक से 25 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है। यह ट्रक गुजरात के वलसाड से गुटखा लेकर मानकोनी नाका स्थित गोदाम में जा रहा था। गुटखा की तस्करी की गुप्त सूचना के बाद भिवंडी एसटी बस डिपों पर नाकाबंदी कर निजामपुरा पुलिस ने इस ट्रक को रोक लिया और पुलिस उपनिरीक्षक आर.के.दलवी ने दो पंच लेकर ट्रक का निरीक्षण किया तो भारी मात्रा में बोरियों में भरा गुटखा, पान मसाला बरामद हुआ है। बरामद गुटखे की कीमत 25 लाख 72 हजार 520 रूपये बताई जा रही है। निजामपुरा पुलिस ने पुलिस कर्मी संदीप रवींद पवार की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर प्रदीप विश्वनाथ मीतगुंडे के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक आर.के. दलवी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट