भिवंडी के महापोली गांव में दो गुटों में झड़प

दोनों बाजू से चले तलवार, 6 जख्मी, दोनों समुदाय के लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के वाडा रोड़ पर स्थित महापोली गांव में रात करीब साढ़े दस बजे के दरमियान पान टपरी पर गुटखा व सिगरेट लेकर खड़े, पान टपरी चालक द्वारा पैसा मांगने व थोड़ा दूर जाकर सिगरेट पीने के लिए कहने से नाराज तीनो ग्राहकों ने कार से तलवार व चापर निकालकर हमला करने व दहशत निर्माण करने की घटना घटित हुई है। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। वही पर भाग रहे तीनो हमलावरों की उग्र भीड़ ने पकड़ कर पिटाई कर दी है। तीनों हमलावर भी घायल हुए हैं। इस घटना के बाद पूरे महापोली और आसपास के गांवों में तनावपूर्ण सन्नाटा छाया है। गणेशपुरी पुलिस थाना में दोनों गुटों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक महापोली गांव के सड़क के पास अकील पटेल की पान टपरी पर सोनटक्के गांव निवासी देवानंद भगत, अक्षय भगत तथा नांदीठाणे गांव निवासी अरुण नामदेव भोईर कार से आकर सिगरेट व गुटखा खरीदा। पान टपरी चालक अकील पटेल ने इन तीनों से साइड में जाकर सिगरेट पीने और गुटखा के पैसे देने के लिए कहा था। इससे नाराज़ होकर भगत बंधुओं ने पान टपरी चालक अकील दोनों में विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि वहां आसपास लोग इकठ्ठा होने लगे। इस दरम्यान देवानंद व अक्षय गुस्से में आ गए और भगत बंधुओं ने अपनी कार से चॉपर व तलवार लेकर इलाके में दहशत निर्माण करते हुए आस पास खड़े हुजेफ हलबे, जक्की फैयाज नाचण, अजगर वाहीद हालबे ,अकील पटेल पर तलवार और चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें फैयाज नाचन, अजगर वाहीद हलबे जख्मी हुए हैं। इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने देवानंद भगत, अक्षय भगत और अरुण नामदेव भोईर को पकड़ कर पीट पीट कर घायल कर दिया है।

गणेशपुरी पुलिस ने इस मामले में दोनों समुदाय पर परस्पर विरोधी मामला दर्ज किया है और इस घटना के बाद महापोली पंचक्रोशी गांव में तनाव फैला है। ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपाली धाटे, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत ढोले,स्थानीय अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश मनोरे, गणेशपुरी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक धर्मराज सोनके ने घटना का संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठकें शुरू की और इलाके में पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त तैनात किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट