समोधपुर- सरपतहाँ मार्ग जर्जर, खोखला साबित हो रहा सीएम योगी की गड्ढा मुक्ति का दावा
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Dec 07, 2023
- 131 views
सीएम योगी,विधायक रमेश सिंह व डीएम से नई सड़क बनवाने की उठी मांग
सुईथाकला/ शाहगंज। क्षेत्र के समोधपुर से सरपतहा थाना मार्ग लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ता है जो करीब 7 किलोमीटर लंबा है।इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राओं एवं राहगीरों का आवागमन होता है।कालनेमि की वधस्थली , सरकार द्वारा घोषित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एवं पौराणिक तीर्थ स्थल बाबा बजरंगबली का पावन धाम विजेथुआ महावीरन पूरे प्रदेश और देश के लोगों की आस्था,श्रद्धा एवं भक्ति का प्रमुख केंद्र है।इस मंदिर के लिए लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन इसी मार्ग से होता है।इतना ही नहीं यह सड़क कई जनपदों जौनपुर, सुल्तानपुर ,प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ को जोड़ती है।यह सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी है बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे छात्र-छात्राओं राहगीरों एवं श्रद्धालुओं की मौत को दावत दे रहे हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं ।
सरकार और प्रशासन चाहे जितना गड्ढा मुक्ति का दावा कर ले किंतु यह सड़क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों की पोल खोल रही है।इस सड़क को नई बनवाने और चौड़ीकरण के लिए पूरे क्षेत्र की लंबे अरसे से मांग रही है।मुख्यमंत्री से क्षेत्र वासियों की मांग है कि जिलाधिकारी जौनपुर व लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को इस आशय से निर्देशित करें कि नई सड़क बने जिससे छात्र-छात्राओं व्यापारियों ,श्रद्धालुओं एवं आम राहगीरों को सहूलियत मिले। आम जनमानस को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण रूप से विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इसे सार्वजनिक हित का मुद्दा मानकर नई सड़क बनाने के लिए ठोस निर्णय लेंगे और यह सड़क जल्द ही नई बनेगी। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछवा रहे शाहगंज के विधायक रमेश सिंह से लोगों को विशेष उम्मीद है कि इस सड़क के लिए विधानसभा में मुद्दा मजबूती से उठाएंगे और नई सड़क बनवाने के लिए सार्थक प्रयास करेंगे।उक्त प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई जा चुकी है।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एसडीएम शाहगंज से बात करके मामले की जांच करवाते हैं।लोगों की मंशा के अनुरूप सड़क निर्माण को गंभीरता से लिया जाएगा।रमेश सिंह ,विधायक शाहगंज ने बताया कि इसके बारे में अपने स्तर से क्षेत्र वासियों की सहूलियत एवं सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारे लिए सर्वोपरि है। राजेंद्र कुमार वर्मा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड जौनपुर ने कहा कि
समोधपुर से सरपतहाँ मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत है।सड़क का टेंडर हो चुका है।सड़क की गुणवत्ता में कमी नहीं आएगी और अच्छी बनेगी। हृदय प्रसाद सिंह (रानू) प्रबंधक- गांधी स्मारक विद्यालय संकुल समोधपुर ने कहा किसमोधपुर से सरपतहाँ मार्ग कई दशकों से जर्जर है जो लंबे समय से पूरे क्षेत्र की मांग है।इस सड़क पर सरकार व प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है।नई सड़क का निर्माण और चौड़ीकरण सर्वथा संपूर्ण समोधपुर समाज एवं क्षेत्र के हित में है।गुणवत्ता युक्त और तय मानकों के अनुरूप नई सड़क बननी चाहिए।
डॉ.उमेश चंद्र तिवारी (गुरुजी) ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुईथाकला ने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं आम राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियां हो रही हैं।सड़क में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हैं।नई सड़क बनना आम जनमानस के हित में है।डॉ .रणजीत सिंह पूर्व प्रधानाचार्य श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर ने बताया कि सड़क अत्यंत जर्जर है,बड़े गड्ढे सड़क में बनने से जल भराव की स्थिति रहती है नई और टिकाऊ सड़क बने इसके लिए क्षेत्रीय विधायक ,प्रशासन और सरकार को गंभीर होना चाहिए। डॉ.अजेय प्रताप सिंह,
प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज समोधपुर ने कहा कि यह मुख्य सड़क है जो बड़े जानलेवा गड्ढों में तब्दील है। खराब सड़क की वजह से बच्चे चोटिल हो जाते हैं और नियमित विद्यालय नहीं आ पाए उनकी शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक है इससे छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को भी बड़ी दिक्कत होगी।परीक्षा केंद्रों पर समय से परीक्षा देने के लिए पहुंचना चुनौती का विषय है। मानकों के अनुरूप सड़क बननी चाहिए।
विनय त्रिपाठी,अंग्रेजी प्रवक्ता इंटर कॉलेज समोधपुर ने बताया कि गांधी स्मारक विद्यालय संकुल में लगभग 5000 बच्चे पढ़ते हैं। आने-जाने में कितनी कठिनाई होती होगी कल्पना करना कठिन है। ट्रक,बस और बड़ी गाड़ियों को ड्राइवर बेतुका चलाते हैं इससे डर कर छात्रों के गिरने,दुर्घटना की शंका बनी रहती है।सड़क संकरी है इसके चौड़ीकरण और नई सड़क से छात्रों को राहत मिलेगी।
रिपोर्टर