
वाराणसी में एक साथ चार लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Dec 07, 2023
- 214 views
वाराणसी ।। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथापुरा में 4 लोगो के एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी। सामूहिक आत्महत्या कैलाश भवन की तीसरी मंजिल की बताई जा रही है । आत्महत्या करने वाले चारो लोग आंध्रा प्रदेश के रहने वाले है। मृतकों में तीन पुरूष और एक महिला ने फांसी लगाकर जान दी है। चारो लोग एक ही परिवार के बताए गए हैं। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और फॉरेंसिक टीम को बुलाया बुलाया गया । पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन भी घटनास्थल पर पहुंचे। डीसीपी काशी रामसेवक गौतम और एडीसीपी काशी चन्द्रकांत मीणा भी मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्टर